छत्तीसगढ़ राज्य नक्शा खसरा B1 अपने मोबाइल से डाउनलोड करे Chhattisgarh rajy naksha khasra b1 download
छत्तीसगढ़ में अपनी ज़मीन का विवरण देखने के लिए, आप भुइयां वेबसाइट पर जा सकते हैं: भुइयां वेबसाइट पर जाएं: bhuiyan.cg.nic.in. जिस ज़िले और तहसील का विवरण आप देखना चाहते हैं, उसे चुनें. पिन कोड डालकर अपना गांव खोजें. ज़रूरी जानकारी भरने के बाद, एंटर दबाएं. डिस्प्ले पर ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.
खसरा नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए सीजी भुइयां की वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करना है। फिर नागरिक सेवाओं के लिस्ट में B1/PII को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम चुनें। अब अपने जमीन का खसरा क्रमांक या अपने नाम के द्वारा खसरा नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नक्शा खसरा ब१ डाउनलोड करने हेतु निम्न बिंदु को फोलो करे
1. सबसे निचे में डाउनलोड बटन दिया है. उसको क्लिक करना . फिर एक नया इंटरफ़ेस में आ जाओगे.
2. इसमें अपना पता डालना जैसे:- जिला,तहसील और ग्राम फिर वंहा कैप्चा दिया होगा उसको जैसा है वैसा फिल करना. फिर अपना कोई भी खसरा नंबर डालना.
![]() |
छत्तीसगढ़ राज्य नक्शा खसरा B1 अपने मोबाइल से डाउनलोड करे Chhattisgarh state naksha khasra b1 download |
3. फिर आपका सारा डाटा आ जायेगा नक्शा देखे लिखा है उसको क्लिक करके नक्शा डाउनलोड कर सकते है. ब१ और पि२ डाउनलोड करने के लिए साइड में नंबर लिखा है उसको क्लिक करना .
Nice work
जवाब देंहटाएं