PAN Card Online Apply : ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन करें, जाने पूरी प्रक्रिया
PAN Card Online Apply – पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है जो भारत के लगभग सभी नागरिकों के पास उपलब्ध होता है क्योंकि हमारे जीवन में पैन कार्ड की काफी अहम भूमिका होती है। बिना पैन कार्ड के हम बैंक में अकाउंट भी नहीं खुलवा सकते हैं और ना ही हम किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं यानी सभी महत्वपूर्ण कार्यों में हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी दस्तावेज है। पैन कार्ड के बिना हम बैंक में ₹50,000 से ज्यादा लेनदेन नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही पैन कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में हमें काम आता है एवं कई जगह हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन ही बना सकते हैं।
PAN Card Online Apply
आज के समय में पैन कार्ड की महत्ता को देश का हर एक नागरिक भली भांति जानता है। पैन कार्ड में 10 अंकों का पैन नंबर होता है जो सभी लोगों को अलग-अलग प्राप्त होता है। अगर आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाने जाएंगे या आपको लोन की आवश्यकता पड़ती है तो भी आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है। यदि आपके पास भी PAN Card उपलब्ध नहीं है या आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब हम पैन कार्ड आसानी से ऑनलाइन ही बना सकते हैं।
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर हम बात करें कि हमें ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप ऑनलाइन अपना पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको नाम मात्र के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको सिर्फ यहां पर आपका आधार कार्ड की जरूरत होने वाली है एवं आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास आपका पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की आवश्यकता होगी।
पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की पात्रता
- पैन कार्ड के लिए केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
- पैन कार्ड बनवाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
- 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का माइनर पैन कार्ड भी बना सकते हैं लेकिन इसकी प्रक्रिया ऑफलाइन होती है।
- पैन कार्ड के लिए आवेदन हेतु आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जो आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो।
ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का चार्ज
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का हमें कितना रुपए चार्ज देना होगा क्योंकि जब हम ऑफलाइन पैन कार्ड बनवाते हैं तब हमें 200-250 रुपए देने पड़ते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बनाते हैं तो आपको मात्र 107 रुपए का भुगतान करना होगा।
पैन कार्ड कैसे बनवाएं
भारत में दो कंपनियां NSDL और UTI पैन कार्ड बनाने का काम करती है। आप इनमें से किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दोनों वेबसाइट पर पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया और चार्ज एक समान है।
- पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
- सभी जानकारी भर लेने के बाद आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपको अपने एड्रेस की जानकारी देनी होगी एवं अपना फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।
- अंत में आपको ₹107 का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी कुछ और पर्सनल जानकारी देनी होगी।
- इतना करने के बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके पश्चात आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त हो जाएगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है।
- ऑनलाइन पैन कार्ड बनने में 7 दिन का समय लगता है।
- पैन कार्ड बनने के बाद यह आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है। इसके अलावा आपकी पोस्ट ऑफिस में भी फिजिकल पैन कार्ड आएगा जिसमें 30 दिनों तक का समय लग सकता है।